22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश

कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाएं एवं किये जा रहे सभी कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

बेगूसराय. कारगिल भवन में डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाएं एवं किये जा रहे सभी कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम द्वारा सभी सूचकांकों पर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया, साथ ही शून्य प्रदर्शन करने वाले प्रखंड के ऊपर स्पष्टीकरण करने का भी निर्देश दिया गया. जिला के द्वारा भाव पोर्टल पर अपेक्षित सुधार यानी पिछले माह 38 वे स्थान से दूसरे स्थान पर आने पर सभी को बधाई दी. वहीं सबकटेनियस अंतर इंजेक्शन में पूरे राज्य में जिला के दूसरे स्थान पर रहने की खुशी जतायी. जिलास्तरीय पदाधिकारी को प्रत्येक माह प्रखंड के कार्यों की समीक्षा करने को कहा गया और कार्य का अनुसरण के लिये क्षेत्र भ्रमण के लिये भी कहा गया. माह अगस्त की पहली तारीख से सातवीं तारीख तक सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को विरोध रूप से ब्रेस्टफीडिंग वीक मानने को कहा गया, जिसमें सभी आशा के द्वारा घर-घर भ्रमण कर इसकी महत्व को बताने के लिये कहा. डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. आशा चयन को लेकर डीएम के द्वारा निर्देश दिया गया कि 15 अगस्त तक आशा चयन की उपलब्धि शत-प्रतिशत कर ली जाय. डीएम ने सभी चिकित्सकों को ओपीडी के सापेक्ष में कम से कम 20 प्रतिशत लैब जांच एवं 10 प्रतिशत रेडियोलोजी जांच से संबंधित निर्देश दिया. वहीं टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक जांच करवाने का निर्देश दिया ताकि भारत सरकार का महत्वाकांक्षी योजना टीवी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके. बैठक के दौरान सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक करें ताकि एनआरसी में बच्चों की उपलब्धता ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित किया जाय ताकि जिले की स्थिति में सुधार हो सके. रक्त संग्रह केंद्र के संबंध में डीएम ने निर्देश दिया कि रक्त संग्रह केंद्र पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय इसके लिये अलग-अलग जगह पर कैंप के माध्यम से रक्त संग्रह करवाया जाय. बैठक में संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel