बलिया. प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख ममता देवी ने की. बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के नेताओं ने कहा कि बलिया प्रखंड क्षेत्र के अधिकतर हिस्से में बाढ़ और जलजमाव के कारण खरीफ की खेती ना के बराबर होती है. इस क्षेत्र रबी सीजन की ही खेती हो पाती है. जिस समय किसानों को खाद की आवश्यकता होती है तो स्थानीय बाजार के दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराती है. जिससे मजबूर होकर किसानों को महंगे दर पर खाद लेना पड़ता है. नेताओं ने निर्धारित दर से अधिक दर पर खाद बेचने बाले दुकानदार पर कडी़ करवाई करने की मांग की. बैठक में उपप्रमुख सचिदानंद पासवान ने कहा कि दुकानदार किसानों को खाद के साथ नयनो यूरिया एवं जींक लेने को मजबूर करते हैं. नहीं लेने पर किसानों को खाध नहीं दी जाती है. बलिया व्यपार मंडल अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने क्षेत्र के बहियारों में भारी संख्या में आये जंगली जानवर से फसल को हो रही नुकसान से किसानों को निजात दिलाने का अनुरोध बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से की. पूर्व मुखिया सह माकपा नेता जय प्रकास यादव ने सभी किसानों जिनके खेत में बाढ़ का पानी एवं जलजमाव से नुकसान होता है. उन सभी किसानों को फसल का मुआबजा एवं फसल क्षतिपूर्ति देने की मांग की है. बैठक में बीडीओ सन्नी कुमार ने क़ृषि पदाधिकारी रश्मि कुमारी को निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी दुकानदार खाद की कीमत ज्यादा नहीं ले. इसपर शख्त नजर रखा जाये. अगर कोई दुकानदार ज्यादा कीमत लेते पकड़ा जाय तो उसके विरूद्ध कड़ी करवाई करे. साथ ही वैसे दुकानदारों की लाइसेंस भी रद्द करे. बीडीओ ने क़ृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शीघ्र ही एक बैठक आयोजित करें जिसमें सभी राजनीतिक दलों के नेता व पदाधिकारी के साथ क्षेत्र के सभी उर्वरक विक्रेता भी मौजुद रहे. इस बैठक में व्यपार मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू नेता आनंदी महतो, माले नेता इंद्रदेव राम, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी रश्मि कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है