बखरी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए “बूथ जीतो-चुनाव जीतो ” कार्यक्रम के तहत जदयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र भ्रमण किया. नगर परिषद्,बखरी में शिवनंदन सिंह जिला प्रभारी जनता दल यूनाइटेड,जिला अध्यक्ष रुदल राय और बखरी विधानसभा प्रभारी अजय कुमार मंडल का आगमन हुआ. कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.हर क्षेत्र में काफी विकास हो रहा है. कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है और आने वाले समय में भी विकास की गति और तेज होगी. जिलाध्यक्ष रुदल ने कहा कि अपने जिला में भी बिहार एवं केंद्र सरकार की ओर से विभिन्न कल-कारखाने की स्थापना हुई है. स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है. अजय कुमार मंडल ने कहा कि हमारा विधानसभा काफी जागरूक हो गया है. यहां के विधायक विगत पांच वर्षों में कोई काम ठीक से नहीं कर पायें है.इस चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है. वहीं पूर्व मुख्य पार्षद सह जदयू नेत्री कुमारी, संगीता राय ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत् 1100 रूपये मिलने से सभी पेंशनधारी काफी खुश हैं. मौके पर जिला महासचिव जवाहर राय, प्रदीप ठाकुर, बिजो राय, अशोक मालाकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है