नावकोठी. राज्य सरकार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय की साफ सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंप दी है.विकासशील जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ नावकोठी द्वारा चयनित दीदियों ने कार्यभार संभाल लिया है. चयनित सदस्य ने बाल्टी, झाड़ू, फिनाइल, पोछा आदि सफाई सामग्री के साथ प्रखंड परिसर पहुँच कर प्रखंड तथा अंचल कार्यालय पहुंचकर साफ सफाई की शुरुआत की. बीडीओ चिरंजीव पांडेय ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग का यह सराहनीय कदम है. अब प्रखंड कार्यालय तथा अंचल कार्यालय कचरा मुक्त रहेगा.यह पदाधिकारी तथा कर्मचारियों के स्वास्थ्य के हित में होगा.पदाधिकारियों की मौजूदगी में सफाई कर्मियों ने सभी कक्ष की सफाई, पोछा कर स्वच्छ बना दिया.कक्ष से निकले कचरे का सही स्थान पर डालकर निबटारा भी किया. मौके पर बीडीओ चिरंजीव पांडेय, सीओ सूरज कुमार, बीपीआरओ निधि प्रिया, जीविका बीपीएम मनोरंजन कुमार, संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है