22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलकनगर में बैंककर्मी के घर से 40 लाख के जेवरात की चाेरी

नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर वार्ड- 30 में चोरों ने 40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर चोर की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है.

बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर वार्ड- 30 में चोरों ने बैंककर्मी के घर से 40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर चोर की गिरफ्तारी एवं सामान की बरामदगी की गुहार लगायी है. इस संबंध में पीड़ित ज्योति कुमार ने बताया कि 05 जून को हमलोग पूरा परिवार चाचा के स्वर्गवास होने पर उनके श्राद्धकर्म में धनबाद गये हुए थे. 07 जून को सुबह में मुहल्ले के लोगों ने फोन करके सूचना दी कि आपके घर में ताला तोड़कर चोरी हो गयी है. सूचना मिलते ही बेगूसराय पहुंचे तो इस दौरान देखा कि आलमारी खुला हुआ था. उसमें रखे लॉकर गायब थे. पीड़ित ने बताया कि मेरी बहन, जो एक सप्ताह पूर्व लोहियानगर में शादी के लिये आयी हुई थी. उसने भी अपने जेवरात हमारे घर ही रख दिये थे. इसके अलावा और भी जेवरात थे. पीड़ित ने बताया कि जेवरात के साथ-साथ चोर एक मोबाइल भी लेकर चला गया. कुल मिलाकर लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी हुई है. पीड़ित ने बताया कि मेरे छत पर गेट का ताला तोरा गया है. पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. नगर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इन सामान की हुई चोरी नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी हुए जेवरात में सोने का हार, सोने की चुरी, अंगूठी, चेन, टिका, नथुनी, हँसुली, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया आदि जेवरात शामिल है. शहर में बढ़ रही चोरी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों व अपराधियों में पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है. नतीजा है कि खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा हैृ. स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पहले रात में पुलिस की टीम गश्ती करती थी. जिसके चलते चोर- उच्चकों में पुलिस का भय बना रहता था लेकिन पुलिस की शिथिलता के चलते आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से शहरी क्षेत्रों में पुलिस गश्त तेज करने, विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी लगाने व घटना का त्वरित उदभेदन करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel