26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकाली गयी कलश शोभायात्रा

प्रखंड क्षेत्र के साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत अमर कथा संगीतमय प्रेम ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गई.

साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के साहेबपुरकमाल पश्चिम पंचायत में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत अमर कथा संगीतमय प्रेम ज्ञान यज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में शामिल 301 कुंवारी कन्याएं विशिष्ट परिधान में सिर पर कलश धारण किये पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय होकर साध बाबा स्थित यज्ञ स्थल पर पहुंचा जहां विद्वान पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश स्थापित किया गया. शोभा यात्रा में शामिल हजारों की संख्या में श्रद्धालु द्वारा राधे-राधे का जयकारा से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हुआ. कलश यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया. भागवत कथा को लेकर भागवत प्रेमियों में उत्साह व्याप्त है. आयोजकों ने बताया कि साध बाबा एवं राम चरित मानस संघ साहेबपुरकमाल की देखरेख में साध बाबा मंदिर परिसर में राधा कृष्ण प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 5 से 11 जून तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. हरिद्वार के विख्यात कथावाचक वैजू शास्त्री जी महाराज के मुखारविंद से प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से संगीतमयी भागवत कथा वाचन का लाभ लेने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.यज्ञ के अंतिम दिन 11 जून को संध्या 6 बजे से रामधुनी प्रारम्भ होगा और 12 जून को पूर्णाहुति के साथ यज्ञ सम्पन्न हो जाएगा.आयोजक द्वारा कथा श्रवण के लिए पहुंचने वाले भागवत प्रेमियों की सुरक्षा एवं सहायता में पूरा ग्रामीण समन्वय के साथ लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel