23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगवा किये गये हम के प्रखंड अध्यक्ष की हत्या

थाना क्षेत्र का हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री समिति सदस्य संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार अपहरण कांड के छठे दिन गुरुवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र का हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री समिति सदस्य संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार अपहरण कांड के छठे दिन गुरुवार को पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया. लोगों की सूचना पर मुंगेर जिले की मुफस्सिल थाने की पुलिस ने बुधवार की रात जाफरनगर दियारा क्षेत्र में जमीन खोदकर एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया. उसकी पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है. शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और चीख पुकार से पूरा गांव भावुक हो गया. मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव लेकर संदलपुर गांव पहुंचे, जिसे देखने आस पास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. क्षत-विक्षत शव को प्लास्टिक में रखे जाने के कारण लोग उसे देख तो नहीं पाये, मगर परिजनों, ग्रामीणों में गम और गुस्सा इस तरह परवान पर था कि परिजन ने अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे. सभी एक ही मांग कर रहे थे कि अपराधी चाहे जहां भी छुपा हो उसे ढूंढकर फांसी पर लटकाया जाये. तभी हमें न्याय मिल पायेगा.

जमीन के अंदर से बदबू आने और शरीर का कुछ भाग दिखने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

बताते चलें कि बुधवार संदलपुर में इस घटना के मुख्य अभियुक्त डब्लू यादव के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई चल रही थी. उसके घर को जेसीबी से क्षतिग्रस्त किया जा रहा था तभी शाम में मुंगेर जिला के जाफर नगर दियारा क्षेत्र में मां सीताशरण मंदिर से कुछ दूरी पर जमीन के अंदर से बदबू आने और शव के कुछ भाग दिखने पर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना मुंगेर पुलिस को दी. दल बल के साथ वहां पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने कुदाल से जमीन खोदकर एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया.शव बरामद होने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने इसकी जानकारी साहेबपुरकमाल थाना को भी दी. साहेबपुरकमाल थाना की पुलिस ने जब परिजन को इसकी जानकारी दी तो परिवार के लोग हतप्रभ रह गये, क्योंकि जिसे जीवित बरामद होने की आस लगी थी वह शव के रूप में बरामद किया गया. इसके बाद कयासों का दौड़ भी शुरू हो गया. कयास लगाया जा रहा है कि जिस दिन राकेश का अपहरण हुआ था अपराधियों ने उसी दिन उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए दियारा क्षेत्र में गंगा नदी किनारे जमीन के अंदर गाड़कर फरार हो गया. हालांकि घटना के तुरत बाद पुलिस भी अपराधी का पीछा करते हुए उस क्षेत्र गया था परंतु रात होने की वजह से इसका पता नहीं चल सका.

परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण के बाद हत्या से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी का पीछा करते हुए गंगा किनारे सघन सर्च अभियान चलाया जाता तो घटना नहीं हो पाता. पुलिस तो खाना पूर्ति करते हुए दियारा क्षेत्र गया और घूमकर वापस आ गया.जबकि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और घटना के बाद ताबड़तोड़ रेड अभियान चलाया.इस क्रम डब्लू यादव की पत्नी संदलपुर पंचायत की सरपंच सीता देवी और फुलमलिक निवासी फरार अभियुक्त गौरव कुमार की मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel