21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट में 2012वां रैंक पाकर किशन ने बढ़ाया जिले का मान

जिले के डंडारी प्रखंड के तेतरी गांव का होनहार बेटा किशन कुमार ने नीट 2025 परीक्षा में देशभर में सामान्य इडब्ल्यूएस केटेगरी में 2012 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है.

डंडारी. जिले के डंडारी प्रखंड के तेतरी गांव का होनहार बेटा किशन कुमार ने नीट 2025 परीक्षा में देशभर में सामान्य इडब्ल्यूएस केटेगरी में 2012 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है किशन ने 720 में 539 अंक प्राप्त कर यह सफलता हासिल की है. किशन की इस सफलता से परिवार सहित क्षेत्रवासियों में खुशी है. किशन के पिता निलेश कुमार माता अर्चना कुमारी, दादा सियाराम शर्मा, दादी सरिता देवी ने भी किशन की सफलता पर गर्व जताया. किशन की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र से ही शुरु हुई. वर्ष 2015 में उसने जवाहर नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरु की. 12 वीं साईंस की परीक्षा वर्ष 2022 में उत्तीर्ण होने के बाद नवोदय के साथियों के साथ नीट की परीक्षा की तैयारी में जूट गए और सफलता भी हासिल की. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को दिया है उन्होंने कहा कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. वह एक कुशल डाॅ बनकर समाज की सेवा करना चाहता है. उनके इस सफलता पर पंचायत के मुखिया आदित्यराज वर्मा, सरपंच साहिल अख्तर, प्रखंड प्रमुख तनवीर अहमद, उपप्रमुख कैलाश यादव, जिप अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मो. अहसन, पूर्व मुखिया रामरीझन शर्मा, प्रगतिशील किसान जयशंकर कुमार, एचएम पंकज कुमार, अधिवक्ता शशिरंजन कुमार, मुरारी झा आदि ने बधाई देते हुए उनकी सफलता को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बताया. मालूम हो कि किशन के माता-पिता साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. किशन के पिता निलेश कुमार सहारा इंडिया में एजेंट का काम करते हैं जबकि माता अर्चना कुमारी गृहिणी है. परिजनों सहित क्षेत्र वासियों को होनहार किशन पर गर्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel