गढ़पुरा. गढ़पुरा में हल्की बारिश में भी हो रही जलजमाव से क्षेत्र के लोगों की फजीहत हो रही है. गढ़पुरा पंचायत के वार्ड 12 में इमामबाड़ा के समीप थोड़ी सी बारिश में भी जलजमाव हो रही है. बताया गया कि थोड़ी सी बारिश में कई दिनों तक जलजमाव रहती है. मुहल्ले के मो अलाउद्दीन के घर में पानी घुसने से परिवार के लोग परेशान हैं. मुहल्ले वासी मो जहांगीर, मो बरकत, मो मुस्तकीम समेत कई लोगों ने बताया कि लंबे समय से जलजमाव होने के कारण पानी दुर्गंध कर रहा है. इसी दुर्गंधित पानी होकर गुजरना मुहल्ले वासियों की मजबूरी हो गयी है. मुहल्ले वासियों ने बताया कि चुनाव के दौरान प्रतिनिधि वोट लेकर चले जाते हैं फिर इन प्रतिनिधियों को जनता के दुःखो या परेशानियों से कोई वास्ता नहीं रह गया है. इसके अलावे में गढ़पुरा पंचायत के वार्ड 10 में भोला साहू के घर से राज कुमार मालाकार के घर तक पीसीसी ढालाई सड़को पर भी थोड़ी सी बारिश में लंबे समय तक जलजमाव रहता है. स्थानीय पंकज कुमार, रंजन साहू समेत कई लोगों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर जलजमाव से निजात दिलाने के दिशा में कोई पहल नही किया जा रहा है. इसके अलावे गढ़पुरा- परोड़ा पथ के मैसना गांव में कमलेश्वरी वर्मा के घर के समीप मुख्य सड़क पर भी लगभग दो फिट तक पानी जमा रहता है जिससे राहगीरों को काफी फजीहत होती है. बताया गया कि जलनिकासी के लिए सड़क के किनारे जबतक नाला बनाकर गंतव्य स्थान तक नही पहुंचाया जाता है तो जलजमाव की समस्या कभी समाप्त नही होगा. इसके अलावे गढ़पुरा बाजार के दुर्गा मंदिर से कटहरी जाने बाले सड़को में, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के समीप, वार्ड 12 में बरुण झा के घर से बालदेव महतों के घर तक जलजमाव से कई वार्ड के लोग परेशान हैं. यह वार्ड 12 के अलावे, वार्ड 14,15 एवं वार्ड 16 जाने मुख्य रास्ता है. पैदल जाने बाले लोगों को इसी सरे गले पानी होकर गुजरना मजबूरी है. वहीं कुम्हारसों ठाकुरबाड़ी के समीप करीब पांच सौ मीटर में गढ़पुरा-बखरी मुख्य सड़क पर जलजमाव रहता है. इसके अलावे प्रखंड के कई जगहों पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है