बरौनी. गढ़हरा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. समर कैंप के दूसरे दिन भी विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पश्चिम बंगाल के वर्चुअल टूर से हुई, जिसमें छात्रों को कोलकाता, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग आदि प्रमुख स्थलों की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक जानकारी रोचक ढंग से दी गयी. इसके बाद पहले दिन की गतिविधियों पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करायी गयी. जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी समझ और स्मृति का प्रदर्शन किया. विशेष आकर्षण के रूप में मैथिली भाषा को बढ़ावा देने हेतु गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. इस सत्र में एस. के. सांडिल्य (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, विज्ञान, केंद्रीय विद्यालय आइओसी) ने बच्चों के साथ संवाद स्थापित करते हुए मैथिली भाषा में सामान्य बोलचाल, लोक परंपराएं और व्याकरण से जुड़ी जानकारी साझा किया. उन्होंने मैथिली में दुर्गा स्तुति का पाठ कर बच्चों को भाषाई सौंदर्य का अनुभव कराया. कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने अपने विचार रखते हुए बच्चों को बहुभाषिकता के महत्व से अवगत कराया और उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की. कार्यक्रम की समन्वयक नुसरत बानो रही. इस अवसर पर निकेतन चौधरी एवं अमिय अभिलाष दत्त भी उपस्थित थे. यह दिन न केवल छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि उनकी भाषायी और सांस्कृतिक समझ को भी समृद्ध करने वाला साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है