बीहट. नगर परिषद बीहट के सभागार में सशक्त स्थायी समिति और सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद बबीता देवी ने की. बैठक में उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप और स्वच्छता प्रभारी पदाधिकारी प्रदीप कुमार मौजूद थे. गत बैठक की संपुष्टि के दौरान उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने कहा कि मध्य विद्यालय बीहट में अर्धनिर्मित कला मंच को पूरा नहीं किया जायेगा तो हम बीहट चांदनी चौक पर धरना-प्रदर्शन पर बैठने को मजबूर हो जायेंगे. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी व मुख्य पार्षद ने आश्वासन देते हुए कहा कि कला मंच का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. नगर परिषद बीहट के साफ-सफाई कार्य करने वाले संवेदक नितेश कुमार सिंह के कार्य को विभाग द्वारा निर्देशित गाइड लाइन के तहत आगे बढ़ा दिया गया है. प्रकाश की व्यवस्था पर जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारी की स्वीकृति मिलेगी, लाइट का टेंडर कर दिया जायेगा. जल, जीवन व हरियाली के तहत चालू चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण किया जायेगा. साथ ही कुआं का जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा. पिछले सामान्य बोर्ड की बैठक में लिये गये योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सभी पार्षद गण अनापत्ति पत्र के साथ अपने योजना के संबंध में कार्यालय को जमा करवा देने के बाद टेंडर की प्रकिया की जाती है. सिमरिया धाम की साफ-सफाई के लिए अब विभागीय स्तर से साफ़-सफ़ाई का कार्य किया जायेगा. उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने अन्यान्य चर्चा में कहा कि नगर परिषद बीहट के एपीएसएम कॉलेज, असुरारी हाइस्कूल, महात्मा गांधी हाई स्कूल के द्वारा अनापति पत्र मिलता है तो कम्युनिटी हॉल का निर्माण नगर परिषद बीहट की ओर से किया जायेगा. पार्षद दीपक मिश्रा ने कहा कि पूर्व से काम करने वाले टैक्स कलेक्टर को फिर से संग्रहण के लिए रखा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है