22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र के निशहारा चक्की गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.

बखरी. थाना क्षेत्र के निशहारा चक्की गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.मृतका की पहचान विक्रम सदा की 23 वर्षीय पत्नी अमृता कुमारी के रूप में की गई है.मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है.पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,सोमवार की रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु की सूचना मिली थी.इसके बाद थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई.जांच के दौरान मृतका के मायके पक्ष ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अमृता की शादी विक्रम सदा से हुई थी.शादी के कुछ ही समय बाद से पति द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी.स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना वाली रात भी अमृता के साथ मारपीट की गई थी,जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं,घटना के बाद ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं.पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस अधीक्षक मनीष ने एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया है.जो मामले की गहराई से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel