बरौनी. एनएच 28 पर सीटी राइड बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना की सूचना उपरांत मृतक परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक का पहचान बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया गाड़ी टोला वार्ड 03 निवासी राम विनोद महतो का लगभग 28 वर्षीय पिंटू कुमार के रूप में किया गया है. घटना फुलवड़िया थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 राजा करीम के गोदाम के पास की बताई जा रही है. घटना के बारे में स्थानीय समाजसेवी नवल किशोर सिंह ने फुलवड़िया थाना को सूचना दिया. वहीं सूचना के बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी विनीत कुमार, उपेंद्र सिंह एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर सीटी राइड बस को जप्त कर युवक का शव को कब्जा में कर कानूनी औपचारिकता उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक तेघड़ा से फुलवड़िया वार्ड तीन अपने घर मोटरसाइकिल से आ रहा था. उसी क्रम में उल्टे तरफ से सीटी राइड बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में स्थानीय पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि युवक गोवा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था और शनिवार कल गोवा जाने वाला था. मृतक युवक की चार साल पहले शादी हुई थी. जिसे लगभग एक साल की लड़की है. युवक के मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर है. वहीं समाजसेवी विजय मेहता ने कहा बहुत दुखद घटना है. मृतक युवक काफी मिलनसार था. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी से मृतक युवक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने का मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है