बेगूसराय. ट्रैफिक चौक से लेकर बस स्टैंड तथा पावर हाउस चौक के पास नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर कर रहे थे.अभियान में सदर एसडीओ,नगर थाना प्रभारी, यातायात पुलिस व नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, कार्यपालक अभियंता,जेई आदि नगर निगम व जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल थे.नगर पालिका एक्ट के तहत खुले में मांस मछली बेचने पर प्रतिबंध है. शहर में कई स्थानों पर खुले में मांस मछली बेची जा रही थी.पावर हाउस चौक पर मीट मछली दुकानों को हटाया गया. वहीं फोरलेन पर एलिवेटेड पुल का भी निर्माण कार्य चल रहा है. फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सड़क से सटाकर दुकान लगाने से लगातार जाम की समस्या बन रही थी.ग्राहक समान खरीदने के लिए एनएच-31 के सर्विस रोड पर ही अपनी वाइक व अन्य वाहन लगाकर खरीदारी करने लगे थे.जिससे जाम की समस्या व एलिवेटेड पुल निर्माण में वाधा उत्पन्न हो रही थी. नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व में भी सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी थी. परंतु जाम की समस्या बनी हुई थी. जैसे ही एनएच-31 पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में जेसीबी पहुंचा वैसे ही अस्थाई फुटपाथी दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी. जेसीबी को एनएच-31 के पास खड़ी कर दी गयी और जो दुकानदार मौजूद थे उन दुकानदारों को अपनी दुकानों को खुद से हटा लेने का पूरा मौका नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया.यह अभियान लगभग चार घंटे चला. दुकानदारों खुद से अपनी अपनी दुकानों को हटाया.जो दुकानदार मौजूद नहीं थे. वैसे दुकानों को निगम कर्मियों द्वारा हटवाया गया.विदित हो कि एन एच 31 के किनारे मुख्य नाला निर्माण तथा एनएच-31 के मध्य उपर पर एलिवेटेड पुल का भी निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. निर्माण कंपनी को एनएच-31 के बड़े भाग को घेरकर सुरक्षित तरीके से निर्माण कार्य का संचालन करना पड़ता है. इस कारण सर्विस रोड पर काफी दवाब बढ़ जाता है. सड़क के पास दुकान लगा देने से जाम की समस्याएं काफी बढ़ जाती है. अतिक्रमण हटाने के बाद आवागमन सुविधा जनक हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है