बीहट. बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज स्मृति सभागार में गुरूवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक शुरू होते ही पूरा सदन शोर-शराबे में डूब गया. उसके बाद समय पर बैठक का नहीं होना, पंचायत समिति योजना का बंदरबांट, लूट खसोट, बैठक में विभागीय कर्मियों व पदाधिकारियों की अनुपस्थिति, शौचालय, आवास योजना में लूट खसोट, पीएचडी द्वारा रोड की मरम्मति नहीं कराया जाना, योजना सूची नही देने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए सदन में मौजूद एक गुट के अधिकांश पंसस और मुखिया बैठक के बहिष्कार की घोषणा करते हुए बिना उपस्थिति पंजी में दस्तखत किये सदन से बाहर निकल गये. बाहर आकर डाॅ अंबेदकर की मूर्ति के समक्ष जुटकर प्रखंड प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इनके साथ उप प्रमुख रूपम देवी भी मौजूद थीं. इस गुट के द्वारा पंसस डाॅ रजनीश कुमार, मो युनुस, महेश पासवान, जितेन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, वकील रजक, सोनू कुमार, मो हैदर, इशरत प्रवीण और मुखिया संजू देवी, गोपाल सिंह, मो मुख्तार, शंकर कुमार, शोभा देवी द्वारा बैठक के बहिष्कार करने की जानकारी दी गयी. इन्होंने बताया कि प्रखंड परिसर में बगैर पंचायत समिति को जानकारी दिये पचासों लाख की योजना को कराया जाना और योजना राशि का सदस्यों के बीच असमान वितरण आज के हंगामा का मुख्य कारण है.वहीं दूसरे गुट की मानें तो बरौनी प्रखंड प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार, सीओ सूरजकांत, बीपीआरओ रिमझिम गुड़िया, मनरेगा पीओ मुकेश,पीएचसी प्रभारी डॉ मनोज कुमार, बरौनी, बीहट, तिलरथ के बिजली विभाग के जेई,प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पीएचइडी जेई सहित पिपरा देवस की पंसस संगीता देवी,अमरपुर की रानी कुमारी,सिमरिया- 2 की नूतन कुमारी,मल्हीपुर की लिलमी देवी,पपरौर के जितेन्द्र कुमार,बथौली के उपेन्द्र साह,सहुरी की वीणा देवी सहित मैदा बभनगामा के मुखिया मनोज चौधरी बैठक में उपस्थित थे.
बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
मल्हीपुर दक्षिण की लीलमी देवी द्वारा बताया गया कि पंचायत में एक भी मध्य विद्यालय या उच्च विद्यालय नहीं रहने के कारण बच्चों का शिक्षा बाधित है.इसके अलावा वशिष्ठ महतों के घर से गीता जी के डेरा तक सड़क निर्माण कराये जाने की मांग की गयी. सिमरिया- 2 की पंसस नूतन देवी ने नाला निर्माण के अलावा वार्ड 9,10,11,13 में राशन कार्ड से वंचित परिवार को राशन कार्ड बनवाने की मांग की तथा वार्ड-11 में 22 भूमिहीन परिवार को पर्चा देने की बात कही गयी. वहीं पपरौर की मुखिया संजू देवी द्वारा हवासपुर में अनुसूचित जाति की बड़ी आबादी होने के बावजूद एक भी प्राथमिक स्कूल नहीं होने को लेकर आवेदन दिया गया.पंसस संगीता देवी ने सुधा डेयरी के गंदा पानी के निस्तारण की मांग की. महना के दोनों कन्या मध्य विद्यालय में कमरा की कमी एवं बच्चों की संख्या अधिक होने के कारण दो शिफ्ट में विद्यालय संचालन की चर्चा की गयी. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सह बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार द्वारा बताया गया कि पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु ठोस एवं गीला कचरा का डोर टू डोर उठाव हो रहा है. इस कार्य में यूजर चार्ज संग्रहण एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है. आयुष्मान कार्ड से एक लाख से अधिक वंचित लोगों को जागरूक कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है