बेगूसराय. विकास विद्यालय में जागो गांव एवं नूनू बाबू चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों के लिए एक मासिक धर्म जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म (मासिक धर्म) से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था. कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने किया. इस अवसर पर प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इक़रा नफीस और डॉ. गुंजन कुमारी ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी शारीरिक व मानसिक समस्याओं, स्वच्छता बनाये रखने के उपायों और खान-पान से संबंधित सुझावों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. ””””””””जागो गांव”””””””” संस्था के निदेशक समेश चौधरी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि मासिक धर्म पर खुलकर बात करना आज की सामाजिक आवश्यकता है. कहा कि मासिक धर्म: चुप्पी नहीं, समझ चाहिये. सही जानकारी और संवाद ही बालिकाओं को आत्मनिर्भर और स्वस्थ बना सकते है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका हैदर ने किया. तारा कॉलेज ऑफ़ हायर एजुकेशन के निदेशक राकेश कुमार भी उपस्थित थे. मिलन फर्मा के निदेशक मिलन कुमार उपस्थित थे. यह कार्यशाला बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल रही, जिसे विद्यालय परिवार, प्रतिभागी छात्राओं और अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है