26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : साइकिल रैली में मतदाता गहन पुनरीक्षण का दिया संदेश

बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा निर्देशित मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत सोमवार को जदयू ने जिले में साइकिल रैली निकाली.

बेगूसराय. बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड द्वारा निर्देशित मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत सोमवार को जदयू ने जिले में साइकिल रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और सत्यापन को लेकर आमजन को जागरूक करना था. रैली की अगुवाई जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने की. रैली लाखों पंचायत अयोध्यावाड़ी से शुरू होकर सूजा पंचायत तक गयी. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा, सत्यापन हम सब करायेंगे, मतदान को स्वच्छ बनायेंगे और एक भी मतदाता सत्यापन से छूटे नहीं. जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने कहा कि जदयू लोकतंत्र और संविधान में आस्था रखती है. चुनाव आयोग एक स्वतंत्र संस्था है और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में इसकी भूमिका अहम है. रैली में महिला प्रखंड अध्यक्ष मोनिका कुमारी, प्रदेश सचिव सत्येंद्र शर्मा, डॉ दुर्गेश कुमार, नवल किशोर चंद्रवंशी, डॉ फुलेना राय, चंद्रशेखर सिंह पटेल, राहुल सरकार, अजय कुमार, अभिजीत कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. रैली ने गांव-गांव तक जागरूकता का संदेश पहुंचाया.

मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता साइकिल रैली निकाली

डंडारी. प्रखंड क्षेत्र के कटहरी, मोहब्बा, कल्याणपुर सहित कई गांवों में मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो मंजूर आलम के नेतृत्व में आयोजित हुआ. इस दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया. रैली का उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और आवश्यक संशोधन के लिए प्रेरित करना था. मो मंजूर आलम, मो फजलुर रहमान, महेंद्र नारायण ठाकुर, संजय महतो आदि ने कहा कि बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराये गये मतदाता गणना प्रपत्र को भरना जरूरी है. इसमें किसी प्रकार के दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है. केवल फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं भरनी होती हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं और यदि कोई त्रुटि हो तो उसका संशोधन भी कराएं, ताकि आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का सही उपयोग किया जा सके. साइकिल रैली में मो रियाजुल हक, मो अकबर, मो सत्तार, मो रहमान, मो जहीर, मो मोनाजिर, मो सद्दाम, मो सलीम, मो नसर, मो हसिम शाह, मो लुत्फुर रहमान आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel