23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बियाडा क्षेत्र में सड़क किनारे मिला अधेड़ शव, रोड जाम

बरौनी बियाडा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

बीहट. बरौनी बियाडा क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान असुरारी वार्ड-7 निवासी करीब 56 वर्षीय विगन सिंह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि मृतक कल सुबह से ही घर से गायब थे. परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था. थक हारकर इस बात की जानकारी बरौनी थाना को भी दिया गया था. उसके बाद से पुलिस भी लगातार खोज कर रही थी. शुक्रवार की सुबह एक प्राइवेट कंपनी की चाहरदीवारी के समीप सड़क किनारे संदिग्धावस्था में उनका शव पड़े होने की जानकारी जब परिजनों व ग्रामीणों को मिली तो लोग घटनास्थल की और दौड़ पड़े. शव को देखते ही कई प्रकार की आशंका लोग व्यक्त करने लगे. वहीं बरौनी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, एसआइ पप्पु सिंह,एसआइ बालकृष्ण अत्रि, प्रशिक्षु एसआइ आलोक कुमार, एएसआइ सुभाष कुमार भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर-2 डीएसपी पंकज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहां मौजूद वार्ड पार्षद अशोक सिंह ने भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों को काफी समझा-बुझाया. उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इधर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने इस घटना के विरोध और मुआवजे के तौर पर दस लाख देने की मांग को लेकर असुरारी हाई स्कूल के समीप अवध-तिरहुत रोड को जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि कंपनी में गार्ड का काम काम करते थे लेकिन किस कंपनी में थे न तो परिजन बता पा रहे थे और ना ही इस संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी थी. वहीं बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी, उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, जदयू प्रखंड अधयक्ष शंभू कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नवल किशोर सिंह ने डीएसपी से मिले और उचित कार्रवाई की मांग की. बहरहाल मौत कैसे हुई, यह हत्या है या कुछ और इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है. वहीं इस घटना को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. समाचार प्रेषण तक करीब पांच घंटे से अवध-तिरहुत रोड पर जाम लगा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel