बखरी. बखरी नगर क्षेत्र के रामपुर चौर में रविवार को एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान रामपुर निवासी वार्ड 16 निवासी स्वर्गीय जागेश्वर मुखिया के 51 वर्षीय पुत्र योगेंद्र मुखिया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार रामपुर गांव में एक बच्चा पानी में गिर गया था. जिसे बचाने के लिए योगेंद्र मुखिया ने साहसिक प्रयास किया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद पानी में डूब गए.जब तक ग्रामीणों ने उन्हें पानी से बाहर निकालते,तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.घटना की जानकारी मिलते ही बखरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक अपने पीछे चार बेटियां और दो बेटे छोड़ गये हैं. बताया जा रहा है कि उनका एक बेटा अभी अविवाहित है.घटना के बाद गांव में मातम का माहौल और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. इनमें विधायक सूर्यकांत पासवान,सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केसरी, भाजपा नेता राम शंकर पासवान, चेयरमैन प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, प्रोफेसर सुरेश सहनी, पार्षद प्रतिनिधि विजय मुखिया, राजकुमार मुखिया, पम्पू पासवान आदि ने इस घटना पर गहरा शोक जताया और सरकार से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है