26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर के समीप बैठे लोगों पर शरारती तत्वों ने फेंका बम, चार जख्मी

थाना क्षेत्र के छोटी बलिया ऊपर टोला वार्ड 9 में शिव मंदिर के सीढी पर बैठे लोगों के ऊपर गुरुवार की शाम शरारती तत्वों के द्वारा बम फेंकने से चार व्यक्ति के घायल हो गये हैं.

बलिया. थाना क्षेत्र के छोटी बलिया ऊपर टोला वार्ड 9 में शिव मंदिर के सीढी पर बैठे लोगों के ऊपर गुरुवार की शाम शरारती तत्वों के द्वारा बम फेंकने से चार व्यक्ति के घायल हो गये हैं. चारों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से बलिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी नेहा कुमारी, थानाध्यक्ष विकास कुमार राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं डीएसपी नेहा कुमारी बलिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना की जानकारी भी ली. घायल व्यक्ति की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 निवासी सरयुग शर्मा का 55 वर्षीय पुत्र राम उदगार शर्मा, चरित्तर शर्मा का 32 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण शर्मा, श्याम सुंदर साह का 30 वर्षीय पुत्र सत्रोहन कुमार साह एवं वकील शर्मा का 36 वर्षीय पुत्र अजय शर्मा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हलांकि घटना किस कारण से हुआ और किधर से बम फेका गया इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस के द्वारा घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. इस संबंध में डीएसपी नेहा कुमारी ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बताया कि जांच में बम फटने की कोई सबूत नहीं मिली है. ऐसा लगता है कि किसी बच्चे ने पटाखा फोड़कर शरारत की है. घटनास्थल से कोई अवशेष नहीं मिला है. जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला अफवाह लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel