बखरी. बखरी प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मदेव नगर एवं निशिहरा के बीच चंद्रभागा नदी पर मंगलवार को पुल का शिलान्यास स्थानीय विधायक सूर्यकांत पासवान ने किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस पुल की मांग वर्षों से की जा रही थी. लोगों को बखरी बाजार एवं खगड़िया जिले के सोनिहार, बहादुरपुर की ओर जाने के लिए रेलवे पुल पार करना पड़ता था. इस दौरान कई लोग रेल दुर्घटना के शिकार होकर जान गंवा चुके हैं. विशेष रूप से सावन एवं भादो माह में बारिश के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी, क्योंकि बखरी बाजार जाने का रास्ता बंद हो जाता था. स्थानीय लोगों ने इस पुल के निर्माण के लिए कई बार आंदोलन किये थे, यहां तक कि वोट का बहिष्कार भी किया था. विधायक ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पुल निर्माण का वादा किया था और अब वह वादा पूरा हो रहा है. इस पुल के बनने से ब्रह्मदेव नगर, बभइन, खजुरिया, रानी सकरपुरा समेत कई गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही यह पुल बेगूसराय और खगड़िया जिलों को भी आपस में जोड़ेगा. अब फरकिया के लोग बहादुरपुर से ब्रह्मदेव नगर होते हुए परिहारा और बलिया तक आसानी से जा सकेंगे. कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुल निर्माण का कार्य जीवा कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है. मुख्यमंत्री सेतु योजना के अंतर्गत पुल के लिए करीब छह करोड़ 47 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गयी है. इस मौके पर भाकपा बखरी अंचल मंत्री शिव सहनी, मुखिया जीवो देवी, देवानंद राय, जन पहल संयोजक विकास कुमार वर्मा, भाकपा नेता सुरेश राम, जितेन्द्र जीतू, राणा रणवीर सिंह, राजद नेता हरेराम महतो, प्रवीण चक्रवर्ती, सुरेश सहनी, भाकपा नेता सुरेश राम, संजय महतो, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
आरसीसी नाला निर्माण कार्य का महापौर ने किया शिलान्यास
बेगूसराय. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-39 में मंगलवार को महापौर पिंकी देवी ने आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. यह कार्य योजना 66 लाख 27 हजार 608 रुपये की लागत से पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क के उत्तरी किनारे आजाद चौक से विष्णुपुर चौक होते हुए एमएन राय द्वार तक कराया जायेगा. महापौर ने कहा कि इस नाले के निर्माण से जल निकासी की समस्या समाप्त होगी और सड़क भी कुछ चौड़ी हो जायेगी. कार्यक्रम में उप महापौर अनिता देवी, वार्ड 39 की पार्षद मंजू गुप्ता, पार्षद उमेश राय, प्रेमनाथ गुप्ता, हेमंत कुमार और कनीय अभियंता समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है