22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक में रखीं मांगें

बछवाड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता ने की.

बछवाड़ा. प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता ने की. बैठक में बाढ़ से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

सीपीआइ अंचल मंत्री भूषण सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, राजद के सुनील यादव, जदयू के विवेक पटेल, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, पंसस कमल पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पिछले वर्ष की बाढ़ के दौरान विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जतायी और इस बार प्रभावी तैयारी की मांग की. सभी प्रतिनिधियों ने पर्याप्त नाव, राहत शिविर, पशु चारा, दवा, चलंत चिकित्सा वाहन, तिरपाल, एवं जीआर सूची में सुधार की मांग की. अंचलाधिकारी प्रीतम गौतम ने बताया कि जीआर सूची में छूटे नामों को 30 जून तक जोड़ने और मृत लोगों के नाम हटाकर संशोधित सूची जमा करने का निर्देश सभी प्रतिनिधियों को दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व वर्ष 31 सरकारी व 36 निजी नावें थीं, जिन्हें ठीक करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में दियारा क्षेत्र के पांच पंचायतों के मुखिया या उनके प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं. बैठक में बीडीओ अभिषेक राज, बीएओ कन्हैया राम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल शर्मा, बीसीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे, जबकि विद्युत विभाग के जेइ, सीडीपीओ, पशुपालन पदाधिकारी, पीएचडी और पीओ मनरेगा की अनुपस्थिति पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel