22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : 51 हजार से अधिक आकांक्षाएं पंजीकृत, सुरक्षा रोजगार और सुविधाओं की रखी गयी मांग

जिले में महिलाओं की समस्याओं और आकांक्षाओं को समझने और उन्हें नीतियों में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से 16 जून तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

महिला संवाद कार्यक्रम

बेगूसराय. जिले में महिलाओं की समस्याओं और आकांक्षाओं को समझने और उन्हें नीतियों में शामिल करने के उद्देश्य से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम 18 अप्रैल से 16 जून तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह संवाद कार्यक्रम 1885 जीविका ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने बेबाकी से अपनी बात रखी और गांव तथा पंचायत स्तर पर सुधार के अनेक सुझाव दिये. जिले के विभिन्न प्रखंडों में संवाद कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ, जिनमें बछवाड़ा में 144, बखरी में 116, बलिया में 82, बरौनी में 112, बेगूसराय में 231, भगवानपुर में 105, बीरपुर में 87, चेरियाबरियारपुर में 105, छौड़ाही में 116, डंडारी में 75, गढ़पुरा में 97, खोदाबंदपुर में 78, मंसूरचक में 66, मटिहानी में 121, नावकोठी में 79, साहेबपुरकमाल में 143, शाम्हो में 15 और अन्य 113 ग्राम संगठनों में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए. इन संवादों में महिलाओं ने अपनी प्राथमिक मांगों के रूप में सुरक्षा को प्रमुखता दी. अधिकतर महिलाओं ने पंचायत स्तर पर महिला थाना या पुलिस चौकी की आवश्यकता जतायी. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण, उद्यम की स्थापना, बस पड़ाव, पिंक बस-ऑटो सेवा, सामुदायिक पुस्तकालय, खेल मैदान, विवाह भवन और ग्रामीण हाट-बाजार की स्थापना की भी जोरदार मांग उठायी. जीविका दीदियों ने सामुदायिक निवेश निधि और प्रारंभिक निवेश निधि से प्राप्त ऋण पर ब्याज दर में कमी की मांग की. साथ ही, जीविका भवन, ग्राम संगठन भवन, वृद्धा आश्रम, कृषि यंत्र बैंक, अन्न भंडार, कोल्ड स्टोरेज, महिला बैंक, फ्री वाइ-फाइ, जन औषधि केंद्र, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई केंद्र, तथा स्थानीय उत्पादों की बिक्री सुविधा जैसी कई आवश्यकताओं को भी उजागर किया. कार्यक्रम में वृद्ध, विधवा और दिव्यांग महिलाओं ने पेंशन राशि में वृद्धि की मांग जोर-शोर से उठायी. विशेषकर वृद्ध महिलाओं ने वृद्धा पेंशन को पर्याप्त न मानते हुए उसे बढ़ाने की अपील की. कार्यक्रम को लेकर जीविका के प्रबंधक (संचार) राजीव रंजन ने बताया कि इन 1885 संवाद कार्यक्रमों में कुल तीन लाख 95 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिनमें तीन लाख 16 हजार से अधिक जीविका दीदियां, 48 हजार स्थानीय महिलाएं और 30 हजार पुरुष शामिल थे. राजीव रंजन ने बताया कि 51,643 से अधिक आकांक्षाएं महिलाओं द्वारा एप के माध्यम से पंजीकृत की गयी हैं, जिन्हें संबंधित विभागों को समाधान के लिए भेजा जा रहा है. राज्य स्तर की आकांक्षाओं को राज्य सरकार के पास भेजा जा रहा है, ताकि उनके आधार पर नयी नीतियों और योजनाओं का निर्माण किया जा सके. महिला संवाद कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक ठोस पहल साबित हुआ है, बल्कि इससे ग्रामीण महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक भागीदारी भी सुनिश्चित हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel