बेगूसराय. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला भर के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में जच्चा-बच्चा किट वितरण का शुभारंभ किया गया. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार सिंह और सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. जच्चा-बच्चा किट में प्रिमिक्स खिचड़ी का चावल, प्रिमिक्स खीर का चावल, प्रिमिक्स दलिया, तीन बेसन की बर्फी, दो प्रोटीन बार, 200 ग्राम शुद्ध घी तथा कैल्शियम, आयरन, विटामिन-बी, विटामिन-सी और विटामिन-डी की एक महीने की दवा शामिल है. कार्यक्रम में डीपीएम मो नसीम राजी, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ सुभाष रंजन झा और प्रसूता विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. इस पहल का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों का भरोसा बढ़ाना है ताकि माताओं और बच्चों को बेहतर पोषण और स्वास्थ्य सेवा मिल सके. क्या है जच्चा-बच्चा किट : सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में गर्भवती महिलाओं को प्रसव कराने को प्रेरित करने के लिये जच्चा-बच्चा किट का शुभारंभ किया गया. सदर अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने वाली महिलाओं को कम से कम 48 घंटे तक इन संस्थाओं में रहना होता है, ताकि सभी मानकों को पूरा किया जा सकें. वहीं, डिलीवरी के तुरंत बाद महिलाओं को जच्चा-बच्चा किट दिया जायेगा. किट में प्रिमिक्स खिचड़ी का चावल, प्रिमिक्स खीर का चावल और प्रिमिक्स दलिया, साथ ही तीन बेसन का बर्फी, दो प्रोटीन बार एवं 200 ग्राम शुद्ध घी के साथ कैल्शियम, आयरन, विटामिन-बी, विटामिन-सी एवं डी की दवा शामिल होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है