बेगूसराय. मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के साथ देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात कर शाम्हो-मटिहानी पुल निर्माण को लेकर विस्तारपूर्वक एवं तथ्यपूर्ण बैठक किया.रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे के संदर्भ में इस बहुप्रतीक्षित पुल की अनिवार्यता को स्पष्ट करते हुए विधायक राजकुमार सिंह ने क्षेत्र की भौगोलिक,सामाजिक और आर्थिक ज़रूरतों को मजबूती से प्रस्तुत किया. मंत्री गडकरी ने न केवल गर्मजोशी से स्वागत किया, बल्कि इस पुल के निर्माण कार्य को शीघ्रता से आगे बढ़ाने का भरोसा भी दिलाया. इस अवसर पर उनके मंत्रालय के वरीय तकनीकी अधिकारी भी उपस्थित थे. यह पुल बेगूसराय के आर्थिक,सामाजिक और अधोसंरचनात्मक रूप से जोड़ने वाला जीवनरेखा बनेगा. यह सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि एक पूरे राज्य की आशाओं और संभावनाओं का आधार बनेगा. विधायक ने कहा कि हमारे सांसद गिरिराज सिंह एवं मैं दृढ़ संकल्पित हूं कि मटिहानी व बेगूसराय को विकास की मुख्यधारा में स्थापित करने की दिशा में हर ज़रूरी दरवाज़ा खटखटाऊंगा. हर मंच पर आवाज़ बुलंद करूंगा. यह पुल अब सपना नहीं, संकल्प है और यह संकल्प, जनता के आशीर्वाद से अवश्य पूर्ण होगा. एक बार मटिहानी एवं बेगूसराय की महान जनता की ओर से दोनों केंद्रीय मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है