22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीट परीक्षा में एमआरजेडी की छात्रा आराध्या ने पायी सफलता

नीट (यूजी) का परिणाम जारी होते ही एमआरजेडी महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी. महाविद्यालय के वर्ष- 2025 की छात्रा आराध्या भारती ने नीट परीक्षा- 2025 में न केवल देश की कठिनतम परीक्षा में ऑल इंडिया 126 रैंक प्राप्त कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की, बल्कि महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है.

बेगूसराय. नीट (यूजी) का परिणाम जारी होते ही एमआरजेडी महाविद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गयी. महाविद्यालय के वर्ष- 2025 की छात्रा आराध्या भारती ने नीट परीक्षा- 2025 में न केवल देश की कठिनतम परीक्षा में ऑल इंडिया 126 रैंक प्राप्त कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की, बल्कि महाविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है. ज्ञात हो की छात्रा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में भी टॉप- 20 में अपना स्थान बनाने में सफलता पायी थी. इस बात की जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ अमित कुमार ने बताया कि छात्रा स्थानीय विष्णुपुर निवासी प्रवीण कुमार भारती की सुपुत्री है तथा इसके दादाजी स्व ब्रह्मदेव यादव पूर्व में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य रह चुके हैं. छात्रा की इस उपलब्धि पर जीडी कॉलेज भौतिकी विभाग के डॉ अशोक कुमार यादव, एमआरजेडी शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद राय, प्रो नवल किशोर झा, प्रो शीला कुमारी पासवान, प्रो अरविंद कुमार सिंह, प्रो कन्हैया कुमार, प्रो रामाज्ञा सिंह, रवींद्र मुरारी समेत अन्य ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.छात्रा आराध्या भारती के बेहतर उपलब्धि पर कॉलेज परिसर में उत्सवी माहौल बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel