23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुम्हारसों के कस्तूरबा विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में छात्राओं के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया.

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में छात्राओं के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया. इस क्रम में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के सभी छात्राओं का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कुम्हारसो में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गढ़पुरा के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार के द्वारा डेंगू बुखार से निदान के प्रति जागरूक किया गया और इससे राहत बचाव के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि समय से अगर डेंगू के लक्षण पर ध्यान दिया जाए तो काफी हद तक इस खतरनाक बीमारी का इलाज संभव है. लापरवाही की स्थिति में यह जानलेवा है. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सुमन कुमार ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के अवसर पर सभी छात्राओं एवं कर्मचारी के साथ संकल्प दिलाया कि अपने आसपास जल जमाव नहीं होने देंगे, मच्छरों से बचाव और डेंगू के लक्षण व उपचार के प्रति जागरूकता की मशाल सतत जलाए रखेंगे. उन्होंने बताया कि डेंगू एक वायरल संक्रमण है जो खासतौर पर एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है. यह मच्छर दिन के समय या विशेषकर रूप से सुबह और शाम के समय अधिक सक्रिय होता है. एडीज एजिप्टी मच्छर जमे हुए पानी में प्रजनन करते हैं जैसे कि कूलर, गमला, टायरों या खुले पानी के टैंकों में यह बड़ी तेजी से प्रजनन करता है. डेंगू से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका मच्छरों के काटने और उनके प्रजनन को रोकना है. इसके लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें, मच्छर भगाने वाली क्रीम या कॉइल का उपयोग करें और खिड़कियों-दरवाजों पर जाली लगाएं, मच्छरदानी लगाकर सोये. घर के आसपास रुके हुए पानी को हटाएं, कूलर और टैंकों को नियमित रूप से साफ सफाई करें और गमलों में पानी जमा न होने दें. कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों से संपर्क करें. इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार के द्वारा बुखार के लक्षण वाले छात्राओं का डेंगू जांच की गयी. मौके पर विद्यालय की वार्डन अंजना कुमारी, एएनएम रश्मि कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अभिषेक कुमार, आशा फैसिलिटेटर सुषमा कुमारी, आशा माला देवी, कविता देवी, सावन झा समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel