नावकोठी. जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यक्रम 2024-25 के अंतर्गत पीपीआइयूसीडी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नावकोठी पीएचसी को जिले में टॉप रैंक मिला है. इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी और जीएनएम सुमन रानी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया है. गर्भनिरोधक अस्थायी साधन कॉपर-टी लगाने में जीएनएम सुमन रानी ने जिले में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. कार्यक्रम का आयोजन बेगूसराय में मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर डॉ चौधरी को बेस्ट परफॉर्मेंस प्रखंड और सुमन रानी को बेस्ट परफॉर्मर के रूप में सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है