21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली विभाग पर मनमानी व अवैध वसूली का आरोप लगाकर किया एनएच-28 को जाम

प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित रानी गांव के समीप विद्युत आपूर्ति ठप रहने को लेकर आक्रोशित महादलित महिला पुरूषों ने शनिवार को एनएच 28 जाम कर प्रदर्शन किया.

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित रानी गांव के समीप विद्युत आपूर्ति ठप रहने को लेकर आक्रोशित महादलित महिला पुरूषों ने शनिवार को एनएच 28 जाम कर प्रदर्शन किया. उन्होंने विद्युत विभाग पर मनमानी व अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए करीब दो घंटे तक एनएच 28 सड़क जाम रखा. वहीं विद्युत विभाग व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे. एनएच 28 जाम के दौरान पिंकू देवी,सुमन कुमारी,रिंकू देवी,रजनी देवी,लक्ष्मी कुमारी, किरण देवी, धनमा देवी, मंजू देवी, अनिता देवी,विभा देवी, गीता देवी, नीतू देवी, वंदना कुमारी, मौसम कुमारी,शांति देवी, शिवकांत भारती,हरी लाल राम,अशोक राम,उमेश राम समेत अन्य लोगो ने बताया कि हमलोग महादलित हैं और इस रविटोल में लगभग पांच से ही दर्जन परिवार हैं. इस टोले में बिजली विभाग द्वारा विद्युत ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है, लेकिन विगत एक माह से विभाग की लापरवाही के कारण चार वार ट्रांसफार्मर सही किया गया बावजूद हमलोग अंधेरे में रहने को विवश है. जब भी विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर ठीक करने आते हैं विद्युत उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर पच्चास से सौ रूपये तक लेते हैं. विभाग के कर्मी द्वारा ठीक किया गया ट्रांसफार्मर एक दिन भी नहीं चल पाता है, जिस कारण हमारे गांव में अंधेरा ही अंधेरा रहता है. विद्युत आपूर्ति ठप होने के साथ ही पानी की समस्या हो जाती है, चुंकि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नलजल योजना बिजली से ही चलती है.साथ ही बिजली नहीं रहने से पानी की घोर संकट उत्पन्न हो गया है. हमलोगो को पीने का पानी भी दुसरे वार्ड से लाना पड़ता है. उन्होंने बताया कि गांव में अंधेरा रहने के कारण इसी अंधेरा का फायदा उठाकर विगत पन्द्रह दिनों में चार घरों में अज्ञात चोरों ने चोरी कर फरार हो गया. जिसमें चन्द्रशेखर दास,राम दास,रौशन दास व राजेश दास शामिल हैं.चोरी की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन तो आते हैं लेकिन खाना पूर्ति कर वापस लौट जाते हैं साथ ही पीड़ित परिवार पर प्रशासन के द्वारा दबाव बनाया जाता है कि चोरी की घटना में तुमको किसी न किसी का नाम देना ही होगा. जबकि हमलोगों का कहना होता है कि रात के अंधेरे में हम किसी को देखें नहीं तो हम किसका नाम दें, लेकिन प्रशासन जबरदस्ती हमलोगों से नाम दिलाना चाहता है. उन्होंने बताया कि हम अपनी समस्या को लेकर स्थानीय मुखिया,पंचायत समिति व विद्युत विभाग के पदाधिकारी समेत पुलिस प्रशासन के पास गये, लेकिन हमारी समस्या को कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि हमलोग महा दलित है. एनएच 28 जाम रहने के कारण सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लम्बी कतारें लग गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी विद्युत उपभोक्ताओं व स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं करीब दो घंटे के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज रानी तीन पहुंचकर पीड़ित विद्युत उपभोक्ताओं से बात करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी से बात हो गयी है, 24 घंटे के अंदर रानी तीन पंचायतों के रविदास टोल में लगाया जाएगा. जिसके बाद आक्रोश लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel