डंडारी. थाना परिसर डंडारी में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कुल नौ मामले की सुनवाई सीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इनमें दो मामले का सुनवाई के पश्चात निष्पादन भी कर दिया गया है. वहीं एक नया आवेदन स्वीकार किया गया है. जिसमें पक्षकारों को नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया गया है. शेष बचे सात मामलों में आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. मौके पर हल्का कर्मचारी मौजूद थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार अंचल क्षेत्र के विभिन्न राजस्व ग्रामों में उत्पन्न भूमि विवाद के निबटारे को लेकर शनिवार को थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें तीन नया भूमि विवाद का मामला सुनवाई के लिए दर्ज किया गया.इस दौरान एक मामले को निष्पादित किया गया. दर्ज मामला हसनपुर बागर के सनोज कुमार व विपत महतो, डुमरिया के संजीत कुमार व सुरेन्द्र यादव , पहसारा के हीराकांत सिंह व महेश कुमार के बीच भूमि विवाद से संबंधित है.निष्पादित मामला पहसारा के हीराकांत सिंह व महेश कुमार बीच बंटवारा का मामला रहने से आपसी सहमति से बंटवारा करने की सहमति बन जाने से निष्पादित किया गया. जनता दरबार में कुल 08 मामले लंबित है. छतौना के रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,अब्बूपुर के दामोदर महतो व सोनी देवी, रामनारायण महतो व मिथिलेश कुमार,चक्का के नारायण महतो व राजकुमार पोद्दार,शेखपुरा के सुखो तांती व मनोज पासवान, रजाकपुर के अमीर महतो व अमीन महतो,पहसारा के रमेश सहनी व राम उदय सहनी आदि मामले की सुनवाई कर अगली तारीख मुकर्रर की गयी. मौके पर सीओ सूरज कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, राजस्व कर्मचारी अखिलेश्वर राम,सिया राम,अंचल कर्मी व फरियादी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है