साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र के फूलमलिक पंचायत के ग्राम खरहट में मां काली मंदिर खरहट के मैदान में नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. फुलमलिक पंचायत के पूर्व सरपंच जयजयराम यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया. भागवत कथा को लेकर सुबह भव्य और आकर्षक कलश शोभायात्रा भी निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में शामिल 251 कन्याएं विशिष्ट परिधानों में सिर पर कलश धारण किये कथा स्थल से फुलमलिक, बाबुराही एवं खरहट गांव का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित कर दिया. कलश शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु द्वारा राधे-राधे की जयकारा लगाने और साउंड में श्रीकृष्ण भक्ति गीत की गूंज से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. भागवत कथा स्थल पर बने भव्य पंडाल में वृंदावन की कथा वाचिका राधा किशोरी जी द्वारा किये जा रहे कथा वाचन सुनने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. कथा वाचन से पूरा गांव में उत्साह व्याप्त है. मौके पर रविन यादव, श्यामदास यादव, संजीव यादव,राजा यादव, मोहित यादव, नंददेव कुमार, प्रो सुबोध यादव, चंद्रशेखर कुमार, कन्हैया यादव, अवधेश पेंटर, रणवीर साह, महेंद्र दास, बिंदेश्वरी दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है