गढ़पुरा. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कनौसी गांव के धर्मेंद्र ऊर्फ बाबुल हत्याकांड में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. घटना के बाद परिवार के लोगों में भय एवं आक्रोश दोनों है. मृतक के बड़े भाई रविंद्र सिंह के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ छौड़ाही थाना में आवेदन दिया गया है. इस आधार पर थाना में प्राथमिक की भी दर्ज की गयी है. इधर, पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार सिमरिया गंगा घाट पर किया गया, जहां मृतक के मंझले भाई जितेंद्र सिंह ने मुखाग्नि दी. परिवार के लोगों का कहना है आखिर धर्मेंद्र का क्या कसूर था जो अपराधियों ने उसे इतनी बड़ी सजा दी है. मृतक के बड़े भाई रविंद्र सिंह ने बताया कि घटना में जो भी अपराधी शामिल है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले और जो निर्दोष है उसे किसी भी परिस्थिति में नहीं फंसाया जाये. उन्होंने प्रशासन से अविलंब इस हत्या का गुत्थी सुलझाने का आग्रह भी किया है. गांव घर के लोग ही बता रहे हैं कि धर्मेंद्र काफी सीधा एवं सुलझा इंसान था. आखिर उसकी इस तरह से गला काटकर निर्मम हत्या क्यों किया जा सकता है. इस दुख की घड़ी में मृतक के घर रिश्तेदार सगे संबंधी एवं गांव घर के लोग पहुंच कर ढाढ़स दे रहे हैं लेकिन जघन्य अपराध के आगे परिवार में आक्रोश एवं भय दोनों दिख रहा है. शनिवार शाम भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार उर्फ उमेश पासवान के नेतृत्व में कई भाजपा नेता मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. मृतक की माता खातो देवी एवं पत्नी वर्षा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि महज एक साल शादी के बीतने के बाद ही उसके सिर पर इतनी बड़ी आफत आ जायेगा. अब पुलिस उस गुत्थी को सुलझाने में लगी है आखिर मनिकपुर गांव में धर्मेंद्र किसके किसके साथ शराब पी थी. शराबबंदी के बाद मनिकपुर में इस तरह से खुलेआम शराब क्यों बिक रहा है. शराब पीने के बाद उस बाइक पर कौन-कौन लोग सवार होकर कहां गया था और मृतक का बाइक और मोबाइल दोनों कहां है. इन तमाम बिंदुओं के पीछे छौड़ाही थाना की पुलिस लगातार बारीकी से तहकीकात कर रही है. इस मामले में कई लोगों से लगातार छौड़ाही थाना की पुलिस पूछताछ भी कर रही है. इधर, छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना की तह तक हम लोग पहुंच रहे हैं. जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है