22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्त देकर दूसरे की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य नहीं : डॉ सहर अफरोज

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जी.डी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र के द्वारा वर्ष में दो बार रक्तदान करने वाले स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया.

बेगूसराय. विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जी.डी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना व सेहत केंद्र के द्वारा वर्ष में दो बार रक्तदान करने वाले स्वयंसेवक को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र की नोडल ऑफिसर डॉ सहर अफ़रोज़ ने बताया कि वर्ष में दो बार रक्तदान करके जीवन बचाने वाले पियर एडुकेटर सुमित कुमार व स्वयंसेवक सूरज कुमार को सम्मानित किया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे बच्चे सालों भर अपने क्षमतानुसार समाजसेवा में लगे हुए रहते है. सम्मान मिलने के बाद पियर एडुकेटर सुमित कुमार व स्वयंसेवक सूरज कुमार ने कहा सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है उस कार्य के प्रति जिसके लिए सम्मान मिला हैं. रक्तदान करने के बाद जो आंतरिक खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल हैं. इस मौके पर मौजूद स्वयंसेवक अजित कुमार व नीतीश कुमार ने कहा कि रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता है इसलिए रक्तदान का जब भी मौका रक्तदान जरूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel