22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों को जवाबदेही करनी होगी सुनिश्चित : संजय सरावगी

नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया है.

बखरी. नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार सह प्रभारी मंत्री संजय सरावगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिले के सभी विभागों के पदाधिकारी, विधायक, मेयर, मुख्य पार्षद तथा बीस सूत्री समिति के जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत जिले के 18 अंचलों के 682 भूमिहीनों को बासगीत पर्चा वितरण से हुई. यह पर्चा अभियान बसेरा टू के तहत डॉ. अंबेडकर समग्र विकास योजना के अंतर्गत दिया गया. सबसे अधिक लाभार्थी बखरी अंचल में 265 थे. जबकि छौड़ाही 63, नावकोठी 22, गढ़पुरा 20 और शामहों में 06 लाभार्थी शामिल रहे. मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी पर्चाधारियों की जमाबंदी शीघ्र कायम की जाये. मंत्री ने साथ ही कहा कि यह क्रियान्वयन समिति की दूसरी बैठक अनुमंडल स्तर पर आयोजित की गयी है, जबकि अगली बैठक बलिया अनुमंडल में होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बैठक में उठे बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करनी होगी. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि राज्य में अस्पतालों में मुफ्त दवा उपलब्ध हो रही है,शिक्षा पर सर्वाधिक खर्च हो रहा है और कानून-व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. आंबेडकर समग्र विकास योजना के तहत 15 जून तक लगाए जा रहे शिविरों में 23 योजनाओं के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. राशन कार्डधारकों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था आयुष्मान योजना के तहत की गयी है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2016 से 2024 के बीच 1,68,790 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसमें से 1,67,024 स्वीकृत और 1,26,379 पूर्ण हुए हैं. उन्होंने आवास योजना की पहली किस्त का भुगतान शीघ्र करने और दूसरी-तीसरी किस्तों में विलंब न होने देने की बात अधिकारियों से कही है. मंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए समाधान करने, फोन कॉल रिसीव करने और संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया. विशेष भूमि सर्वेक्षण के बाद राज्य में भूमि विवादों में कमी आने की संभावना जतायी गयी. उन्होंने स्पष्ट किया कि दस्तावेजों की बाध्यता को सरल किया गया है. बीस सूत्री के जिला स्तरीय बैठक में बेगूसराय मेयर पिंकी कुमारी,जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, प्रखंड प्रमुख शिवचंद्र पासवान,विधायक सूर्यकांत पासवान, मटिहानी राजकुमार, बेगूसराय कुंदन कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा, उपमुख्य ज्ञानती देवी, एसपी मनीष, डीएम तुषार सिंगला, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, एसडीपीओ कुंदन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र यादव, बीडीओ महेशचंद्र, नावकोठी चिरंजीव पांडे,सीओ बखरी राकेश कुमार चौधरी, डंडारी राजीव कुमार,नावकोठी सूरज कुमार सहित जिला के सभी,अनुमंडल पदाधिकारी,डीएसपी, प्रखंड व अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डीडीसी प्रवीण कुमार एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर कर रहे थे.इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा राजस्व मंत्री संजय सरावगी को चादर, बुक्के व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले बेगूसराय पुलिस बल के द्वारा राजस्व मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया.

विभिन्न मांगों को लेकर अभाविप ने मंत्री को दिया ज्ञापन

प्रभारी मंत्री के बखरी दौरे के दरम्यान अभाविप कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री रविंद्र कुमार के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौंपा. बखरी में डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य में हो रही देरी एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सहित निर्माणाधीन आंबेडकर चौक के शिलापट्ट पर पूर्व की भांति परिकल्पक के रूप में विद्यार्थी परिषद का नाम अंकित करने की मांग की गयी. अभाविप के पूर्व नगरमंत्री अनुभव आनंद द्वारा जिले में व्याप्त शैक्षणिक कुव्यवस्था की और मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया. उन्होंने बेंच, डेस्क, थाली की खरीद में हुए करोड़ों घोटाले की जांच कर डीइओ पर करवाई की मांग की है. साथ ही जिले के विद्यालयों में साफ–सफाई के नाम पर एजेंसी द्वारा प्रत्येक महीना लाखों रुपये अवैध उगाही की जांच कर स्कूलों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग रखी. जिसपर मंत्री द्वारा अभाविप कार्यकर्ताओं को करवाई का भरोसा दिलाया गया. प्रतिनिधि मंडल में नगर अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष कुमार, आदित्य राज, विकास मेहता, अनुराग केशरी आदि शामिल थे. इधर बीस सूत्री के बैठक में विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी मंत्री के समक्ष डिग्री कॉलेज निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा देरी किए जाने सहित कई मांगों को रखने का काम किया है.

बागवन पंचायत में हुए पौधारोपण की जांच में सामने आयी लापरवाही

जिला स्तरीय बीस सूत्री के पूर्व के बैठक में समीक्षा के क्रम में विधायक सूर्यकांत पासवान द्वारा बागवन पंचायत में वृक्षारोपन की जांच कराने का अनुरोध किया गया था. वहीं सांसद सह-वस्त्र मंत्री,भारत सरकार गिरिराज सिंह के द्वारा वृक्षारोपण की जांच के संबंध में निदेशित किया गया कि जीओ टैगिंग उपरांत अपलोड किये गये डाटा एवं कितना वृक्ष लगाया गया है, उक्त दोनों रिपोर्ट को ध्यान में रखकर जांच करने साथ ही वृक्षारोपन के संबंध में प्रखंड व विधानसभावार विगत 10 वर्षो का व्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.जिसके आलोक में निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,बेगूसराय ने ज्ञापांक-1116 दिनांक-09.06.2025 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि जिला विकास समन्व्य और निगरानी समिति ने बखरी प्रखंड के बागवन पंचायत की सामाजिक वानिकी योजना की जांच संयुक्त टीम का गठन कर कराया गया. जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि वृक्षारोपण की 27 योजनाओं में विगत 11 माह से वन पोषकों को मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. सामाजिक वानिकी की 22 योजनाओं में गैबियन नहीं पाया गया था. जांच प्रतिवेदन के आलोक में गैबियन रिप्लेसमेंट का निदेश सभी संबंधितों को दिया गया.साथ ही योजना के क्रियान्वयन में बरती गई लापरवाही के लिए बखरी के संबंधित पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक,कनीय अभियंता,लेखापाल एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के मूल मानदेय में 10 प्रतिशत की कटौती एक वर्ष की अवधि के लिए दंड के रूप में की गयी. उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम पदाधिकारी, बखरी द्वारा पत्रांक-106 द्वारा प्रतिवेदित किया है कि जांच प्रतिवेदन के आलोक में सभी 22 यूनिट पर गेबियन लगा दिये जाने की बात कही है. वही विगत 10 वर्षों का वृक्षारोपण की सूची सासंद गिरिराज सिंह को उपलब्ध करा दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel