बलिया. बुधवार की रात बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध व्यक्ति अचानक बेहोश होकर रेल की पटरी पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घायल वृद्ध को इलाज के लिये पीएचसी बलिया लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये चिकित्सक के द्वारा बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल वृद्ध की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी डोमन सदा के रूप में कराई गयी है. जबकि घटना की सूचना डंडारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार को दी गयी. जिस सूचना पर थानाध्यक्ष के द्वारा घायल वृद्ध के परिजन को सूचना दी. सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर घायल का इलाज कराया. नगर परिषद के वार्ड पार्षद अविनाश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात की पटरी पर गिरकर घायल होने की सूचना मिली थी. जिस सूचना पर हम लोगों ने तत्क्षन पहुंचकर वृद्ध को इलाज हेतु बलिया पीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है