गढ़पुरा. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के दुनही पंचायत के कनौसी निवासी धर्मेंद्र हत्याकांड में हत्या के चार दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली है. हलांकि छौड़ाही पुलिस बहुत जल्द हत्याकांड का खुलासा करने की बात कह रही है. लेकिन धर्मेन्द्र के परिवार में अब भी जितना दुःख है उतना ही आक्रोश भी है. परिवार के बड़े भाई रविंद्र सिंह ने कहा कि मैं किसी को ना ही जानता हूँ और ना ही मेरे भाई का किसी से दुश्मनी था तो इतनी बड़ी क्रूरता के साथ उसका गला रेतकर कोई क्यों मार सकता है. परिवार के लोग चाहते हैं कि धर्मेंद्र हत्याकांड का जल्द खुलासा हो. सबकी नजर पुलिस पर बनी हुई है. इधर मृतक के बड़े भाई आवेदक रविंद्र सिंह ने कहा है कि छौड़ाही पुलिस हमारी मदद कर रही है. हमें छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश ठाकुर पर पूरा भरोसा है कि मेरे भाई के हत्यारे तक तक पहुंचेगे. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद से पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है. परिवार के लोगों का यह भी आरोप है कि गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मनिकपुर में इन दिनों खुलेयाम शराब का अवैध धंधा चल रहा है इस पर भी पुलिस को कार्रवाई करने की जरूरत है. बताते चलें कि बीते गुरुवार शाम कनौसी निवासी प्राइवेट शिक्षक धर्मेन्द्र अपने घर से ट्यूशन पढ़ाने निकला था जिसके बाद वह घर नही लौटा था. शुक्रवार को ही उसका गला रेता शव काबर बहियार से पुलिस ने बरामद किया था. अब परिवार के अलावे गांव के लोगों का नजर भी छौड़ाही पुलिस के कार्रवाई पर टिकी हुई है. अब देखना है कि छौड़ाही पुलिस धर्मेन्द्र के हत्यारे तक कब पहुंचती है. वहीं छौड़ाही थानाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि लगातार छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारे पकड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है