25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के दूसरे दिन भाकपा ने दिया धरना

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बखरी विधानसभास्तरीय घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के दूसरे दिन चन्द्रभूषण चौधरी एवं रामकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बखरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया.

बखरी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बखरी विधानसभास्तरीय घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम के दूसरे दिन चन्द्रभूषण चौधरी एवं रामकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बखरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. धरना सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला मंत्री व पूर्व विधायक कॉमरेड अवधेश कुमार राय ने कहा कि बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान को एक साजिश के तहत बदनाम किया गया है, लेकिन सच्चाई जल्दी ही सामने आ गयी. वहीं बेगूसराय पुलिस को कल रात यह बात समझ आयी तब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताए कि बखरी विधायक का वह अश्लील वीडियो नही था, सरकारी पदाधिकारी मोटा रकम ऊपर पहुंचाते हैं,इसलिये भ्रष्ट पदाधिकारी पर कार्रवाई नही होती,बल्कि उन्हें प्रमोशन होता है. आगे उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण के सवाल पर कहा कि अब बखरी के लोगों को बताना होगा कि आप यहां के वासी है कि नही. चुनाव आयुक्त संविधान को दरकिनार करके मतदाता का गहन पुनरीक्षण शुरू किया. लेकिन कोर्ट के फटकार पर चुनाव आयोग पीछे हटा है. खगड़िया सदर के विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि बेगूसराय मार्क्स लेनिन की धरती है और यहां जुल्म अत्याचार के खिलाफ लड़ने की संस्कृति रही है. यहां मैं भ्रष्ट डीएसपी के खिलाफ आपके आंदोलन का समर्थन करने आया हूं. उन्होंने आगे कहा कि कानून से बड़ा कोई पदाधिकारी नहीं है. विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि बखरी की प्रगतिशील जनता ही समय पर आपको जवाब देगी .धरना को पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, भीम आर्मी के विजय पासवान, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार अंजान, राजेन्द्र सहनी, जितेन्द्र जीतू, शबाब आलम, विश्वंभर प्रसाद, नसीम रब्बानी, रौशन कुमार, संजय राय, कांग्रेस नेता सुमनजीत सिंह, सुधीर कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel