गढ़पुरा. मिथिलांचल के पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में तीसरी सोमवारी को बड़ी संख्या में शिव भक्त श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है.तीसरी सोमवारी से पूर्व रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिमरिया गंगा घाट के लिए निकले हैं. इसके भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी भी पूरी हो चुकी है. इधर बखरी एसडीओ सह धाम समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने बताया कि हरिगिरिधाम में दूसरी सोमवारी की अपेक्षा तीसरी सोमवारी में काफी अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि भीड़ नियंत्रण को लेकर गढ़पुरा चौक से हरिगिरिधाम तक जगह-जगह पर ड्रॉप गेट बनाया गया है और इन जगहों पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट के अलावे कांस्टेबल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. पिछले सोमवारी की तरह गढ़पुरा बाजार में सोमवार को किसी भी वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री लगाई गई है. इसके लिए बकायदा गढ़पुरा चौक एवं भंसी मोड़ के समीप पुलिस पदाधिकारी एवं कॉन्स्टेबल को प्रतिनियुक्त किया गया है.
घटना के बाद भी सबक नहीं ले रहा प्रशासन
श्रावणी मेले के दौरान डीजे लदे वाहनों पर कई बार काफी लोग चढ़ जाते हैं जो काफी खतरनाक साबित हुआ है. इसके बावजूद गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र से दर्जनों डीजे पर सवार होकर लोग सिमरिया गंगा घाट गये हैं. सबसे ताजुब की बात यह थी कि डीजे वाहन पर पीछे खड़ा होकर नाचते हुए युवाओं की टोली सिमरिया गंगा घाट के लिए निकले थे. बताते चलें कि बड़ी घटना के बावजूद भी पुलिस प्रशासन और स्थानीय लोग भी सबक नही ले रहे हैं. ऐसे में थोड़ी सी चूक हुई तो लोगों की जान भी जा सकता है.बाइक व अन्य वाहन को स्टैंड में लगाने का दिया निर्देश
सोमवारी को अधिक भीड़ को देखते हुए बाइक चोर सक्रिय हो जाता है. इसको देखते हुए बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने श्रद्धालुओं से बाइक एवं अन्य वाहन को स्टैंड में लगाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि खासकर मेला और भीड़ बाले इलाके में चोर गिरोह सक्रिय हो जाता है इसलिए अपनी-अपनी बाइक को सुरक्षित स्थान पर लगाने की बात प्रशासन के द्वारा कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है