नावकोठी. थाने के महेशवाड़ा से एक फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपये की लूट हुई है. घटना सोमवार की है. पीड़ित साहेबपुरकमाल थाने के सनहा पूर्वी का पवन कुमार है. वह कर्मी भारत फाइनेंस कंपनी, मंझौल ब्रांच में फील्ड स्टाफ के रूप में कार्यरत था. उसने दो बाइक पर सवार चार अज्ञात द्वारा घटना का अंजाम देने की बात पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिये फर्द बयान में स्वीकार किया है. उसने बताया कि सोमवार की सुबह 7.30 बजे वासुदेवपुर, 10 बजे सिउड़ी तथा लगभग बारह बजे महेशवाड़ा तीनों सेन्टर पर महिला ग्रुप से डेढ़ लाख रुपये लोन की वसूली कर बाइक की डिक्की में रखकर मंझौल ब्रांच जमा करने निकला. महेशवाड़ा कलेक्शन सेंटर से 200 मीटर से 300 मीटर आगे बढा ही था कि एक बुलेट पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसके बाइक के आगे अपनी बाइक लगा कर उसके बाइक से चाबी निकालने लगा. विरोध स्वरूप उसका हाथ पकड़ लिया. इतने में एक अपाची बाइक से सवार अन्य बदमाशों ने कमर से पिस्तौल निकाल कर उसे सटा दिया. डिक्की में रखा कलेक्शन का डेढ़ लाख रुपये, गले से सोने की हनुमानी चकती तथा जेब से सेमसंग का मोबाइल फोन निकाल कर मंझौल की ओर भाग गये. उसका पीछा करने की कोशिश की पर एक ट्रक के आ जाने से वे भागने में कामयाब रहे. महेशवाड़ा कलेक्शन सेन्टर पर वापस आकर दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से नावकोठी पुलिस पदाधिकारी को लगभग बीस मिनट बाद सूचना द. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है