नावकोठी. थाने के डफरपुर पंचायत के छतौना में रूपये के लेनदेन में हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जख्मी योगेन्द्र कुमार उर्फ लोगी है. योगेन्द्र ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गाँव के ही रूपेश कुमार तथा आनंद मोहन कुमार पर मारपीट कर जख्मी करने, रंगदारी में 12 लाख रुप ये मा़ंगने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराया है.उसने बताया कि 15 जुलाई की सुबह किसी सामान को लाने के लिए दुकान जा रहा था. रूपेश अपने घर के सामने पकड़ कर अपने घर के कोठरी में बंद कर पिटाई करने लगा. आनंद मोहन कुमार उसका वीडियो बना रहा था. उसने बताया कि 2016 में रूपेश कुमार अपने चाचा सिकन्दर की हत्या कर दिया था. उसमें उसके साथ वह तथा जानी मिश्रा भी आरोपित हो गया.इस केस में चाची माला देवी से 12 लाख रुपये पर समझौता हुआ. इसकी राशि देने की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है