बेगूसराय. तेघरा प्रखंड क़े शोकहारा दो क़े चौधरी टोला में बेगूसराय जिला स्तरीय एक दिवसीय शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन किया गया. जिसका मंच संचालन गुरु बहन पूनम ने किया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ राजकुमार आज़ाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रवचनकर्ता के कथनी और करनी में समानता होता है. उसके जिहवा पर सरस्वती का वास हो जाता है. उसके बोलने मात्र से असंभव संभव हो जाता है और असाध्य साध्य हो जाता है. मुख्य अतिथि वाराणसी, उत्तर प्रदेश से आये हुए वरिष्ठ गुरु भ्राता मो लियाक़त अली खान ने कहा कि कोई तीन पसेरी बोल रहा है और कोई पंद्रह सेर बोल रहा है और अपने को सही और दूसरे को गलत बता रहा है. मुख्य वक्ता डॉ सुधीर पासवान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जो शिव को सच्चे ह्रदय से भजेगा साक्षात् महादेव शिव जैसा त्रिकाल दर्शी हो जायेगा. विशिष्ट अतिथि गण डॉ पूनम आज़ाद आदि गुरु भाई बहन ने चर्चा और भजन से आध्यात्मिक माहौल उतत्पन्न कर दिया. आयोजक गुरु बहन शुबिका भारती ने सभी अतिथियों को चादर ओढाकर तथा पुष्पों की माला पहनाकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है