मटिहानी. मटिहानी पंचायत दो प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा 2025 का आयोजन मंगलवार को किया गया. अध्यक्ष राहुल कुमार ने बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी योजनाओं का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. इस अवसर पर ””एक पौधा मां के नाम”” अभियान के तहत पौधा वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में प्रबंधक रामकुमार राय सहित निलेश प्रसाद सिंह, परमानंद राय, अर्जुन पासवान, लक्ष्मण यादव, सीताराम साव, रीता देवी, अखिलेश प्रसाद सिंह, विशेश्वर साह समेत कई सदस्य उपस्थित थे. नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड की सभी पैक्सों की वार्षिक आमसभा विभागीय निर्देशानुसार आयोजित की गयी. बीसीओ अनिल कुमार चौधरी ने आमसभा के महत्व पर प्रकाश डाला. रजाकपुर पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ऑडिट के अनुसार पैक्स अल्प आय की स्थिति में है. धान अधिप्राप्ति के बाद भी मिलरों द्वारा एसएफसी को चावल की आपूर्ति पूरी नहीं हो सकी है, जिससे पैक्स को भुगतान नहीं मिला और ऋण का ब्याज बढ़ गया. सदस्यों को लाभांश नहीं मिलने पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना और सीएससी संचालन पर भी विचार विमर्श किया गया. सीएससी लाइसेंस मिलने पर पैक्स खाद आपूर्ति में सक्षम होगा. मौके पर अरविंद कुमार, हरेराम पोद्दार, शिवनंदन पासवान, नंदकिशोर पासवान समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है