बेगूसराय. समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर साहेबपुरकमाल कमाल के पचवीर की वृद्ध महिला की हत्या के विरोध में पचवीर युवा संघर्ष मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया. फिर धरना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. धरना के द्वारा दर्जनों शामिल लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से को व्यक्त किया गया. धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 17 मई की रात वृद्धा साबिया खातून की उनके घर में ही हत्या कर दी जाती है, लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी में पुलिस विफल है. धरना सभा को भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के निदेशक शाहिद इकबाल, माले नेता चंद्रदेव वर्मा, पूर्व मुखिया ललिता देवी, सीपीआई नेता अनिल अंजान, राजद अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष मो. मकबूल, जन सुराज नेता मो. सैफी मुमताज सहित कई सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल लगाने में विफल है. चार बड़ी आपराधिक घटनाएं हुई लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पाई है. इससे आम लोगों में भय और प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी है. ज्ञापन में कांड संख्या 141/25 की अनुसंधानकर्ता बलिया डीएसपी, साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष को मामले से हटाए जाने एवं सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा देने एवं थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है