भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत काजीरसलपुर गांव जाने वाली जर्जर सड़क से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उभर खाबर सड़क में नुकीले कंक्रीट निकल जाने के कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो रही है, उभर खाभर सड़क हो जाने के कारण इ-रिक्शा सहित सभी छोटी बड़ी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. जिसके कारण ऊक्त गांव जाने के लिए सभी वाहन चालक कतराते हुए नजर आ रहे हैं. बताते चलें कि उक्त सड़क काजीरसलपुर गांव को रघुनंदनपुर गांव के पास तेघड़ा अतरुआ सड़क से जोड़ती है. विदित हो कि काजीरसलपुर गांव सहित तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा दो पंचायत के लोगों को तेघड़ा अतरुआ सड़क से जोड़ने वाली यह मुख्य सड़क है. इस जर्जर सड़क के संबंध में स्थानीय मुखिया महंत प्रणव भारती ने बताया कि इस सड़क को वर्ष 2008 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से निर्माण कार्य कराया गया था, जो अभी काफी जर्जर स्थिति में है. कई वर्षों से यह जर्जर सड़क उद्धारक का बाट जोह रहा है. फिर भी सुधि लेने वाले कोई नहीं है. इस समस्या से परेशान काजीरसलपुर के पूर्व उपमुखिया शिला देवी, धीरज कुमार, रमन पासवान, गुलशन पासवान, मो0 जफर हसन, मुकेश शर्मा, उमेश रजक आदि ने ऊक्त जर्जर सड़क का मरम्मती करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है