बेगूसराय. सोमवार को जिला परिषद की विशेष बैठक जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में शांतिपूर्वक संपन्न हुई. बैठक में द्वारा दिये गये दो प्रस्ताव जिप सदस्यों के क्षेत्र में हाइ मास्ट लाइट लगाने व चापाकल गाड़ने के इस दोनों प्रस्ताव को जिला परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सदन में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इसके साथ ही सर्वसम्मति से सदन को जानकारी दिए बगैर पुस्तकालय के नाम पर किताब की खरीदारी करने एवं सरकारी स्कूल में बैंच, कुर्सी जैसे उपस्कर का टेंडर कर समान की खरीदारी करने के प्रस्ताव को भी सभी सदस्यों ने जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एकजुट होकर सदन में खारिज कर दिया. वहीं जिप संख्या 15 वीरपुर क्षेत्र की सदस्या शिल्पी कुमारी ने बताया कि मेरे क्षेत्र में नाला बनाने, विवाह भवन और सामुदायिक भवन की मरम्मती कराने का भी प्रस्ताव को सदन से खारिज हो गया है. जिप के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि जो पिछली राशि षष्टम व 15वीं का बचा हुआ है. उस लंबित राशि का स्वीकृति देकर डीडीसी को शीघ्र टेंडर निकालने, पिछले कार्य जो पूर्ण हो चुके हैं उनका भुगतान करने का प्रस्ताव सदन से पारित हुआ है. इसके अलावे जिप के सभी क्षेत्रों में मनरेगा से कार्य चालू करने को कहा गया है. इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, डीडीसी प्रवीण कुमार,पार्षद सदस्यों में प्रवीण शेखर, नंदलाल राय, अमित कुमार देव, झुन्ना सिंह, चंदन कुमार, मन मोहन महतो, रूबी कुमारी, वीणा देवी, शिल्पी कुमारी, किरण कुमारी, ममता कुमारी, संजीव कुमार शर्मा, नीतीश कुमार, रितु कुमारी, सरिता कुमारी, खुशबू देवी, अंजनी कुमार सिंह, डिंपल कुमारी के अलावे जिला परिषद के वरीय कमी मनीष कुमार, चंद्रदेव सिन्हा, सनी सिंन्हा, राजीव कुमार समेत कई अन्य भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है