23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के एक लाख 70 हजार 431 लाभुकों के खाते में आयी पेंशन की राशि

सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत जिले के 1,70,431 लाभुकों को पेंशन की राशि पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,81,72,400 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया.

बेगूसराय. सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत जिले के 1,70,431 लाभुकों को पेंशन की राशि पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6,81,72,400 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कारगिल विजय सभा भवन में किया गया. जहां डीएम तुषार सिंगला समेत संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन के लाभुकों को माह मई- 2025 का डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांरित की गयी है. बेगूसराय जिले में पांच पेंशन योजनाओं यथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के कुल 1,70,431 लाभुकों का 400 रुपये प्रति माह के दर से कुल 6,81,72,400 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया गया है. इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 95,390 लाभुकों को 3,81,56,000 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 17,692 लाभुकों को 70,76,800 रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 3,220 लाभुकों को 12,88,000 रुपये, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 30,451 लाभुकों को 1,21,80,400 रूपये एवं बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 23,678 लाभुकों को 94,71,200 रुपये की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से लाभुक के खाते में किया गया है. मौके पर उप-विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी, प्रभारी डीपीओ आइसीडीएस राजकुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel