बेगूसराय. नगर निगम वार्ड नंबर 45 मोहल्ले के निवासियों ने बिजली विभाग के रवैए के खिलाफ तीन घंटे सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम कर रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले फीडर नंबर एक से बिजली मिलती थी. अब उसे बदलकर मटिहानी फीडर में जोड़ दिया गया. जिससे लो वोल्टेज की समस्या और समय से बिजली नहीं मिल रही है. बिजली आती भी हैं तो पांच मिनट भी नहीं रहती है. स्थानीय लोगों की मांग है कि जिस फीडर नंबर एक से पहले हमलोग को बिजली मिलता है. उसी फीडर में हमलोग के क्षेत्र की बिजली को जोड़ दिया जाये. स्थानीय लोगों ने बताया कि जबसे मटिहानी फीडर में बिजली जोड़ी गयी तब से मोहन एघू,छोटी एघू, हनुमानगढ़ी आदि मोहल्ले बिजली से प्रभावित थे.
मेयर प्रतिनिधि ने छुड़ाया जाम
जाम की सूचना मिलते ही मौके पर मेयर प्रतिनिधि सह पूर्व महापौर संजय सिंह, मटिहानी विधायक के प्रतिनिधि वीरेश कुमार जाम स्थल पर पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करके बिजली को सही करवाया गया. वापस फिर से फीडर नंबर एक में जोड़कर बिजली को बहाल किया गया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. मौके पर मुकेश कुमार सिंह, हरेराम सिंह, दिनेश सिंह, मुरारी सिंह, कन्हैया कुमार एवं वार्ड नंबर 45 की तमाम जनता इस प्रदर्शन में शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है