बेगूसराय. माॅनसून ने बेगूसराय शहर में रिमझिम बारिश के साथ जिले में दस्तक दे दिया. दो दिनों से जिले के लोग हवा में परिवर्तन तथा आकाश में बादल उमड़ घुमड़ का नजारा देख यह सोचते रहे कि बारिश अब हो जाएगी. बादल आकाश में लटके रहते थे किन्तु बरसती नहीं थी. लेकिन जिसको लेकर लोगों को इंतजार था वो इंतजार गुरुवार को पूर्वाह्न में खत्म हो गयी.शहर में रिमझिम माॅनसून की बारिशों की फुहार बरसने लगी. हालांकि जिस तरह की वर्षा होने की लोगों ने आशा की थी वैसी बारिश नहीं हो पायी. परंतु हल्की बारिश होने पर भी शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गयी.तो कहीं कहीं सड़कों पर किच किच का भी नजारा बन गया.हल्की हवा और उमड़ते-घुमड़ते बादलों ने मौसम को एक ओर जहां सुहावना बना दिया.वही लोगों आशान्वित इस बात से हो चुके हैं कि अब फिर से झमाझम बारिश भी हो सकती है. बिल्कुल समय सही पर माॅनसून का जिले में दस्तक देने पर जिले के किसानों में खुशी देखी जा रही है. बरसात में शहर में जलजमाव की समस्या वर्षों पुरानी है. बरसात के मौसम में कई मोहल्लों व सड़कों पर जल-जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.बरसात के मौसम में शहरवासी को काफी परेशानी भी उठानी पड़ती है.
जलजमाव से निबटने के लिए अलर्ट मोड में गहै नगर निगम प्रशासन
शहर में जलजमाव की समस्यायों से निपटने के लिए पूरा नगर निगम प्रशासन एलर्ट मोड पर आ गया है. महापौर पिंकी देवी व नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर का संयुक्त दौरा विभिन्न वार्डों में शुरु कर दी गयी है.बुधवार को भी नगर आयुक्त द्वारा 38 एवं 39 नंबर वार्ड में योजनाओं का क्रियान्वयन जलजमाव व अन्य समस्याओं का भौतिक निरीक्षण किया.नगर आयुक्त ने पाया कि जय माता दी पेट्रोल पंप के निकट एनएच की जमीन पर मिट्टी डाला जा रहा है.जिससे जल निकासी हेतु लगे ह्यूम पाइप में अवरोध आ रही थी. अवरोध के कारण विभिन्न मोहल्लों में जलजमाव की समस्या आ सकती थी.मुहल्ले में जलजमाव की उत्पन्न होने वाली समस्या के निराकरण के लिए एनएचएआई से पत्राचार का निर्देश दिया. वहीं महापौर पिंकी देवी ने बताया कि जलजमाव से निपटने के लिए पंप सेट व अन्य तकनीकी संसाधनों को तैयार रखा गया है. सारी तैयारियां पूरी हो गयी है. सभी नालों की गाद की भी उड़ाही हो चुकी है.खेत को तैयार करने में जुटे किसान
माॅनसून के दस्तक देने के साथ ही किसान खेतों में फसल बोने के लिए खेत को तैयार करने की तैयारी में लगे हुए है. जैसे ही माॅनसून की बारिश गति पकड़ेंगे किसानों खेतों में उतर जाएगें. क़ृषि विभाग में भी खरीफ फसल की बोआई की तैयारियां गति पकड़ लिया है.कृषि विभाग द्वारा इस वर्ष कुल 91 हजार 501हेक्टेयर जमीन पर खरीफ फसलों का आच्छादन करने का लक्ष्य रखा गया है. इस वर्ष मक्का 48917 हेक्टेयर,धान 10924 हेक्टेयर, सोयाबीन 3908 हेक्टेयर,पशु चारा फसल 14256 हेक्टेयर,अरहर 1238 हेक्टेयर,ढैंचा 6809 हैक्टेयर,अरहर 1238 हेक्टेयर,ज्वार 1563 हेक्टेयर जमीन पर खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.इसके साथ ही बाजरा,रागी, चीना कुटकी सहित कई मोटे अनाजों की भी कुछ खेती का लक्ष्य रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है