27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल, अभी राहत की उम्मीद नहीं

बीते चार दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी आमलोगों को जीना मुहाल कर दिया है.

बेगूसराय. बीते चार दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी आमलोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सुबह सात बजे से ही सूर्य की तपिश इतनी तेज होती है कि लोग घरों में दुबकने को विवश हो जाते हैं. बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह दस बजे के बाद अतिआवश्यक कार्य से ही लोग घर से निकल रहे थे. बाजार की सड़कें सुनसान नजर आती है. सूर्य की तपिश सीधे सर पर पड़ता है. ऐसी गर्मी में ज्यादा समय आसमान में रहने से लू का असर हो सकता है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन-चार दिन ऐसी ही गर्मी होगी. 16 जून (सोमवार) से तापमान में कमी आएगी. साथ ही वर्षा होने की भी संभावना है.

बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान

इतनी भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती से लोग परेशान हो गये. मंगलवार की देर रात भी 32 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. शहर के फीडर- 3 में रात के समय में लगातार दो घंटे बिजली कटने से लोगों को काफी परेशानी हुई. स्थानीय लोग जब बिजली विभाग से बिजली आने के संबंध में जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्हें कर्मियों से संपर्क ही नहीं हो रहा था. जिला प्रशासन को चाहिए कि इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग ठीक ढंग से बिजली आपूर्ति करें. जिससे कि लोगों को रात के वक्त किसी प्रकार की परेशानी न हो.

लू से बचने की जरूरत

इस भीषण गर्मी में लोगों को लू से बचने की जरूरत है. दिन के वक्त ज्यादा देर तक खुले आसमान में रहने से लू लगने की संभावना हो जाती है. खासकर ऐसे मौसम में वृद्ध और बच्चे को खास परहेज करने की जरूरत है. बुखार, सर दर्द, पेट दर्द, उल्टी आदि होने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है. इस संबंध में डॉ रंजन चौधरी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में शरीर मे पानी की कमी नहीं होनी चाहिए इसका खास ख्याल रहने की जरूरत है.

अगले पांच दिनों का तापमान

दिन अधिकतम न्यूनतम12 जून 37 3113 जून 37 3114 जून 36 3115 जून 34 2916 जून 33 28

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel