बलिया. बिजली विभाग के विरुद्ध बलिया में आंदोलन तेज हो गया है. भ्रष्टाचार में संलिप्त विभाग के एसडीओ के खिलाफ आम लोग सड़कों पर उतर आये हैं. शनिवार को दर्जनों लोग नगर परिषद क्षेत्र के सत्तीचौरा से पटेल चौक होते हुए प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर पार्क तक तिरंगा झंडा एवं बैनर के साथ आक्रोश मार्च निकाला गया. इस आक्रोश मार्च का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार प्रसाद एवं भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के मो शाहिद एकबाल अतहर ने किया. आंदोलन का मुख्य उद्देश्य बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना है. जो आम जनता के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है. कुछ दिन पूर्व बिजली विभाग के एसडीओ के चालक का रुपये के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद जाप नेताओं ने बलिया एसडीओ एवं जिलाधिकारी से ऑडियो एवं वीडियो की जांच कर दोषी पर नियम संगत कार्रवाई की मांग की गयी थी. आक्रोश मार्च के दौरान आम जनता ने भ्रष्ट एसडीओ को निलंबित करने की मांग की है. लोगों का कहना है कि जब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक बिजली विभाग में सुधार नहीं हो सकता है. आंदोलन के दौरान आम जनता ने अपनी नाराजगी जाहिर की और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि इससे पहले भी बेगूसराय में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. जिसमें ऊर्जा मंत्री ने दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. इस आक्रोश मार्च में सामाजिक कार्यकर्त्ता सह पूर्व जाप प्रत्याशी राज कुमार प्रसाद, सुमित कुमार यादव, वार्ड पार्षद अविनाश कुमार, देव कुमार पोद्दार, बलमंत कुमार गांधी, अमित रस्तोगी, अजय हिंदु, भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के बालेश्वर आजाद, शाहीद इक़बाल अतहर, रविकांत कुमार, भाजपा के गौरव सिंह, वार्ड पार्षद अमित कुमार, कृष्णा कुमार, फूलचंद पासवान, लक्ष्मण पासवान, मुरारी सिंह, कुणाल पासवान, रणजीत साह, पूजा कुमारी, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, अजित गुप्ता, नंदकिशोर यादव, मो इमरान, कुमार राज, नीतीश कुमार यादव, पियुष कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है